पूर्व कप्तान गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी,कहा -टी20 वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी ‘ऑटोमैटिक पिक’

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है. सुनील गावस्कर के मुताबिक टीम इंडिया का एक धुरंधर इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम में हर हाल में सेलेक्ट होगा. सुनील गावस्कर का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप की टीम में ये खिलाड़ी ‘ऑटोमैटिक पिक’ हो सकता है.

गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी

भारत के महान बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करेंगे या नहीं, कितने ओवर फेंकेंगे, यह कुछ ऐसा है, जिसका इंतजार न केवल गुजरात टाइटंस बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को होगा. अगर हार्दिक पांड्या अपनी बल्लेबाजी क्षमता के साथ अच्छी गेंदबाजी करना शुरू कर देता है और कोई गलती न करें, तो वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक ऑटोमैटिक पिक बन जाएगा.’

बता दें कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले IPL मैच में लगातार करीब 140 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी की थी. हालांकि उन्हें इस मैच में कोई भी विकेट नहीं मिला. सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि अगर हार्दिक नियमित रूप से गेंदबाजी करना जारी रखते हैं तो वह भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में एक ‘ऑटोमैटिक पिक’ होंगे.

हर हाल में टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट होगा ये धुरंधर 

बता दें कि 7 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसमें हार्दिक पांड्या की भूमिका अहम हो सकती है. टीम इंडिया ने लगभग एक दशक से कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीती है और पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी जगह पक्की नहीं कर सकी थी. अक्टूबर 2021 में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद हार्दिक पांड्या ने IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान पर वापसी की थी. टी-20 विश्व कप के बाद से लगातार हार्दिक पांड्या अपने गेंदबाजी को लेकर काम कर रहे थे, और साथ ही वह अपनी चोट का इलाज भी करवा रहे थे. 

हार्दिक पांड्या ने लखनऊ के खिलाफ पहले मुकाबले में पूरे 4 ओवर गेंदबाजी की थी. हालांकि गेंद से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 37 खर्च किए, लेकिन एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए. बल्ले से हार्दिक पांड्या ने 33 रनों की पारी खेली. गुजरात टाइटंस का अगला मुकाबला 2 अप्रैल को पुणे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होना है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com