कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष मोहन देव के निधन पर आज शोक व्यक्त किया।सोनिया ने कहा है कि पांच दशक लंबे राजनीतिक करियर में देव कांग्रेस में और सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे।बड़ी खबर : अब यूपी में आईटी प्रोफेशनल्स को एचसीएल देगी नौकरियां !
कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘पूर्वोत्तर में जमीनी स्तर से पार्टी को शुरू करने और उसे आगे बढ़ाने में उनके अहम योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुयी है।
सात बार सांसद रहे देव का किडनी की बीमारी के कारण असम के सिलचर स्थित आवास पर निधन हो गया।