सीवान: बिहार के सीवान में पूर्व जनता दल यूनाइटेड के नेता के बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। जदयू के स्थानीय नेता रहे स्वर्गीय सुरेंद्र पटेल के 13 साल के बेटे का बुधवार शाम कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। रकम न मिलने पर उन्होंने उसकी हत्या कर दी। रात को करीब दो बजे खेत से बच्चे का शव बरामद हुआ।

बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह पटेल और पूर्व जिला पार्षद संगीता पटेल के बेटे राहुल का बुधवार को अपहरणकर्ताओं ने उस समय अपहरण कर लिया जब वह स्कूल से पढ़कर वापस अपने घर आ रहा था। वहीं अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। राहुल को अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है।
वहीं बड़हरिया के जेडीयू विधायक श्याम बहादुर हत्या की निंदा करते हुए रो पड़े और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इस घटना के बाद पूरे सीवान में सनसनी फैल गई है। राहुल केंद्रीय विद्यालय का छात्र था। वह सीवान में अपने चाचा चाची के घर रहकर पढ़ाई करता था। बच्चे के पिता और पूर्व जेडीयू नेता सुरेंद्र सिंह पटेल की हत्या भी गोली मार कर कर दी गई थी। एसपी नवीन चन्द्र झा के नेतृत्व में पुलिस ने दो बजे शव को बरपालिया चवर से बरामद किया। फिरौती की मांग करने वाला मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने निशानदेही पर फिलहाल चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features