ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कैस्प्रोविच का मानना है कि आस्ट्रेलियाई टीम भारत में स्थितियों के अनुकूल नहीं होने के कारण सीरीज हार गई। मेहमान टीम ने इसके लिए काफी संघर्ष किया है। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 के साथ अजेय बढ़त बना ली है। अब चौथा और पांचवा मैच बेंगलुरु और नागपुर खेला जाएगा।
अभी-अभी: भज्जी ने क्लार्क से की वापसी की अपील, माइकल बोले- कमेंट्री बॉक्स में बैठना ही अच्छा
बता दें कि अपनी धरती पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर हमेशा भारी पड़ती आई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत की धरती पर एकमात्र वनडे सीरीज 2004 में जीती थी। उस सीरीज में कैस्प्रोविच का बहुत बड़ा रोल था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2004 में मेजबान टीम को 2-1 से हराया था।
कैस्प्रोविच ने कहा कि वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम से ऐसा करने की उम्मीद थी। मगर आस्ट्रेलियाई टीम ऐसा करने में विफल रही। 2004 सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग, ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न जैसे खिलाड़ियों के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को फील्डिंग में एक-दूसरे की मदद करनी होगी। खासकर भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कड़ी मेहनत के साथ-साथ अपनी रणनीति को सही तरीके से लागू करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के पास कई युवा खिलाड़ी हैं और ये टीम के लिए सबसे अच्छी बात है।’
45 वर्षीय कैस्प्रोविच ने कहा, ‘वास्तव में वर्तमान टीम काफी प्रतिभाशाली है लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में स्थिति के अनुकूल होने के लिए आपके पास बहुत कम समय रहता है। हमने हमेशा इन स्थितियों के लिए स्ट्रगल किया है। हालांकि दुर्भाग्य से हमने सीरीज गंवा दी है , लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि टीम आगे से ख्याल रखेगी। बता दें कि कैस्प्रोविच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 43 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं, जिनमें 67 विकेट लिए हैं। वहीं 38 टेस्ट मैचों में 113 विकेट लिए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features