बड़ी खबर: मैक्स ने पहले से भर्ती मरीजों का इलाज करने से किया इंकार…
इसकी घोषणा उनके जन्मदिन 25 दिसंबर को किए जाने की संभावना है। इसके अलावा, संस्थान को एम्स दिल्ली को देने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। एम्स की पांच सदस्यीय टीम ने गत पांच दिसंबर को संस्थान का निरीक्षण भी किया।
नोएडा के सेक्टर- 30 में पूर्ववर्ती सपा सरकार ने नोएडा में एसएसपीएचपीजीटीआई की शुरुआत की थी। देश में बच्चों के अपनी तरह के पहले इस 312 बेड के चिकित्सा संस्थान में 19 विशेषज्ञता में बच्चों के इलाज की सुविधा है।
अब संस्थान को केंद्र के अधीन करने की तैयारी है। इसके तहत इसे एम्स दिल्ली को सौंपने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सत्र-2018 से यहां चार विभागों में पोस्ट ग्रेजुएट व दो सुपर स्पेशियलिटी में डीएम पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे। इसके लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया दिसंबर माह में ही निरीक्षण करेगी।
सुपर स्पेशियलिटी इंस्टीट्यूट पर एक नजर
11 एकड़ का परिसर
700 करोड़ की लागत
19 सुपर स्पेशियलिटी विभाग
312 कुल बेड
24 एनआईसीयू
16 पीआईसीयू
10 कार्डियक आईसीयू
12 सर्जरी आईसीयू
16 इमरजेंसी बेड
इनके शुरू होंगे पाठ्यक्रम
एमडी पीडियाट्रिक मेडिसिन
एमडी पीडियाट्रिक एनेस्थीसिया
एमडी माइक्रोबॉयोलॉजी
एमडी पैथोलॉजी
डीएम इन पीडियाट्रिक गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी
डीएम इन नियोनेटोलॉजी