लखनऊ: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी की तबीयत कल अचानक बिगड़ गई। आनन- फानन में उन्हें माल एवेन्यू स्थित आवास से सिविल अस्पताल लाया गया।
जहां उन्हें बुखार की शिकायत के दौरान जांच में हृदय रोग संबंधी दिक्कत को देखते हुए लोहिया संस्थान ले जाने की सलाह चिकित्सकों ने दी। इस पर उन्हें तुरंत लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया। पूर्व मुख्यमंत्री तिवारी का हृदय रोग संबंधी इलाज लोहिया संस्थान में पहले से ही चल रहा है। सिविल अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद उन्हें लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया। जहां कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर भुवन चंद तिवारी के निर्देशन में उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक उन्हें बुखार भी आ रहा है।
लोहिया संस्थान के डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव की भी देखरेख उनका बुखार का इलाज हो रहा है। सेहत को देखते हुए डॉक्टरों उनकी खून की जरूरी जांच भी कराई है।