Breaking News

पूर्व सीएम अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव हैं करोड़पति, जानिए उनकी सम्पत्ति

कन्नौज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल करोड़पति हैं। उत्तर प्रदेश के कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर प्रत्याशी डिंपल पति के साथ 37.78 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। लोकसभा चुनाव के लिए जमा किए गए शपथ पत्र के अनुसार पिछले पांच साल में डिंपल यादव की आय में इजाफा देखने को मिला है।


जहां 2013-14 में उनकी सालाना आय 28 लाख 31 हजार 838 रुपये थी वहीं वित्त वर्ष 2017-18 में यह बढ़कर 61 लाख 45 हजार 073 रुपये हो गई। वहीं पति अखिलेश की पांच साल की आय में कमी देखने को मिली। वित्त वर्ष 2013-14 में अखिलेश की आय एक करोड़ 25 लाख 11 हजार 142 रुपये थी जो घटकर वित्त वर्ष 2017-18 में केवल 84 लाख 83 हजार 063 रुपये रह गई। डिंपल यादव के पास कुल तीन करोड़ 68 लाख 16 हजार 108 रुपये की चल संपत्ति है। वहीं पति अखिलेश यादव के पास कुल सात करोड़ 90 लाख एक हजार 116 रुपये की संपत्ति है।

डिंपल के पास चार लाख तीन हजार 743 रुपये कैश है। वहीं अखिलेश के पास तीन लाख 91 हजार 040 रुपये हैं। डिंपल के कुल सात बैंकों में बचत खाते हैं जिनमें कुल दो करोड़ 16 लाख 60 हजार 297 रुपये जमा हैं। इसके अलावा दो बैंकों कुल 57 लाख 92 हजार रुपये की एफडीआर है। नामांकन के दौरान पेश किए गए आय-व्यय के ब्योरे में डिंपल ने अपनी अचल संपत्ति 9 करोड़ तीस लाख बीस हजार रुपये दिखाई है। इसके अलावा डिंपल यादव को जेवरों का भी शौक है। उनके पास दो किलो 774.67 ग्राम के सोने के आभूषण हैं।

203 ग्राम मोती व 127.75 कैरेट के हीरे हैं। उनके पास 17 हजार 85 रुपये का फर्नीचर है। एक लाख पच्चीस हजार रुपये का कंप्यूटर और 5 लाख 34 हजार 458 रुपये की व्यायाम मशीन है। डिंपल यादव ने 2017-18 में 61 लाख 45 हजार 73 रुपये का आयकर जमा किया। पति अखिलेश यादव ने 2017-18 में 84 लाख 83 हजार 63 रुपये आयकर जमा किया। वर्ष 2013-14 में डिंपल ने 28 लाख 31 हजार 838 आयकर जमा किया था। अखिलेश यादव ने 2013-14 में 1 करोड़ 25 लाख 11 हजार 142 रुपये आयकर भरा था।

नामांकन पत्र के मुताबिक बैंक, वित्तीय संस्थाओं व अन्य का डिंपल यादव पर 14 लाख 26 हजार 500 रुपये का कर्जा है। डिंपल यादव की उम्र 41 वर्ष है। 1998 में लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकाम की डिग्री हासिल की। डिंपल को आयकर और जीएसटी से रिफंड भी प्राप्त हुआ है। इसमें आयकर रिफंड दो लाख 32 हजार 701 रुपये और जीएसटी रिफंड 98 हजार 480 रुपये है। वहीं पति अखिलेश के पास कुल सात करोड़ 90 लाख एक हजार 116 रुपये की चल संपत्ति है। इसके अलावा अखिलेश की अचल संपत्ति 16 करोड़ 90 लाख रुपये है। अखिलेश के पास पांच बैंकों में बचत खाते हैं जिनमें कुल पांच करोड़ 23 लाख 68 हजार 803 रुपये जमा हैं। इसके अलावा सात लाख तीन हजार 629 रुपये की दो ऑटो स्वीप एफएफडी हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com