कश्मीर घाटी में हिजबुल के पूर्व कमांडर जाकिर मूसा ने एक और ऑडियो मैसेज जारी किया है। जाकिर ने इस मैसेज में लश्कर में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है।

मूसा द्वारा जारी नया ऑडियो 21 सेकेंड का है। ऑडियो में मूसा ने कहा कि मैंने किसी भी संगठन को ज्वाइन नहीं किया हूं, यह सुरक्षा एजेंसियों की चाल है। गौरतलब है कि मूसा ने अलगाववादी नेताओं को सिर काटकर लाल चौक पर लटकाने की धमकी दी थी।
जिसके बाद हिजबुल ने उसके बयान से किनारा कर लिया था। जिसके बाद मूसा ने हिजबुल छोड़ दिया था। इन दिनों मूसा के लश्कर में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features