सपा के महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो.रामगोपाल यादव ने गुरुवार को अपना 71वां बर्थडे मनाया। इस दौरान यादव परिवार में एक बार फिर दूरियां साफ नजर आईं। वहीं कार्यक्रम के दौरान बीच में रामगोपाल यादव भी अचानक भड़क उठे।लालू ने लोमड़ी से की मोदी की तुलना, और महागठबंधन को लेकर कह दी ये बड़ी बात…
रामगोपाल के जन्मदिन पर सैफई में आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव तो मौजूद रहे, लेकिन मुलायम और शिवपाल नदारद रहे। इस पर अखिलेश ने मंच से कहा, ‘नेताजी रामगोपाल जी से नहीं, वो मुझसे नाराज हैं। ये बात मुझसे प्रधानमंत्री ने बताई थी। हालांकि, आज नेताजी यहां होते तो बर्थडे का आनंद कुछ अलग ही होता।’
रामगोपाल यादव ने कहा, ‘पार्टी में जब विवाद हुआ था तब मैंने कहा था कि अखिलेश को सीएम बनाने के लिए लड़ता रहूंगा। पार्टी में रहें या नहीं, लेकिन आज आपसे समर्थन मांगता हूं, हाथ उठाकर समर्थन मेरा कीजिए।’ इस बात पर जब समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए तो अचानक रामगोपाल भड़क उठे।
रामगोपाल ने वहां लग रहे नारों को रोकते हुए कहा, पोलिंग बूथ पर वोट डालने नहीं जाते और यहां जिंदाबाद कर रहे हो। चुप हो जाओ। इस पर सब सकपका गए कि आखिर अचनाक रामगोपाल ऐसे क्यों भड़क उठे। लेकिन बाद में स्थिति ठीक हो गई। रामगोपाल आगे बोले गरीब की दुआ जरूर लेनी चाहिए, क्योंकि उसकी दुआ जरूर लगती है।