न्यूजीलैंड के माउंट मौन्गानुई में दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में पृथ्वी ने अपने बल्ले से मैदान में चारों तरफ रन बटोरे। पृथ्वी शॉ ने 100 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 94 रनों की धुआंधार पारी खेली।
इस दौरान पृथ्वी के बल्ले से कई ऐसे शॉट निकले, जिन्हें देखकर स्टेडियम में कमेंटेटर के रूप में मौजूद इयान बिशप उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। पृथ्वी का लाजवाब फ्रंट फुट ड्राइव देखने के बाद बिशप ने कहा, ‘इस युवा खिलाड़ी ने आज उन्हें सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी।’
टूर्नामेंट के तीसरे मैच में कप्तान पृथ्वी शॉ को 94 के स्कोर पर विल सदरलैंड ने आउट किया है। सदरलैंड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के पूर्व सीईओ जेम्स सदरलैंड के बेटे हैं।
इस मैच में पृथ्वी शॉ के अलावा टीम के ओपनर मनजोत कालरा ने भी 86 रन की आतिशि पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की। इसके अलावा शुभमन गिल ने 63 रन की लाजवाब पारी खेली।