कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल की कीमतों बढ़ रही हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए तक पहुंच गई हैं. अब केंद्र सरकार भी इन कीमतों को लेकर सतर्क हो गई है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बैठक बुलाई है.NOTA के खिलाफ चुनाव आयोग का बड़ा बयान, कहा- गुजरात कांग्रेस की याचिका अदालती कार्यवाही का दुरुपयोग
JDU-कांग्रेस ने सरकार को घेरा
एनडीए के नए साथी जेडीयू ने भी पेट्रोल की कीमतों पर सरकार को घेरा है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की है. JDU के अलावा कांग्रेस ने भी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं, फिर भी केंद्र सरकार आम लोगों को इसका लाभ नहीं दे रही है.
अभी क्या है दाम?
दिल्ली – पेट्रोल 70.38 रुपए प्रति लीटर, डीजल 58.72 रुपए
मुंबई – पेट्रोल 79.48 रुपए प्रति लीटर, डीजल 62.37 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता – पेट्रोल 73.12 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल की कीमत 72.95 रुपए प्रति लीटर