देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर बढ़ने लगी हैं. लगातार दूसरे दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 60 पैसे का इजाफा हुआ.
इस वजह से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.86 रुपये से बढ़कर 72.46 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 69.99 रुपये से बढ़ाकर 70.59 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. इससे पहले तेल कंपनियों ने रविवार को 83 दिनों के अंतराल के बाद कीमतों की समीक्षा करते हुए इसमें 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इस तरह कीमतों में लगातार दूसरे दिन वृद्धि हुई है. इन दो दिनों में पेट्रोल 1.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली के अलावा कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत सोमवार को बढ़कर क्रमश: 74.35, 79.49 और 76.60 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल के भाव क्रमश: 66.61, 69.37 ओैर 69.25 रुपये प्रति लीटर पर हैं.
क्यों नहीं हो रही थी बढ़ोतरी
दरअसल, पेट्रोल और डीजल के कीमतों की दैनिक आधार पर समीक्षा नहीं हो रही थी. एक तेल कंपनी के अधिकारी के मुताबिक दैनिक मूल्य संशोधन फिर से शुरू हो गया है. तेल कंपनियां हालांकि एटीएफ और एलपीजी की कीमतों की नियमित रूप से समीक्षा कर रही थीं, लेकिन 16 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का फायदा उठाने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद कीमतों की समीक्षा रोक दी गई थी. इसके बाद सरकार ने छह मई को एक बार फिर उत्पाद शुल्क को पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया.
बढ़ेगी कच्चे तेल की डिमांड
जानकारों की मानें तो कच्चे तेल के दाम में आगामी कारोबारी सप्ताह में और तेजी आ सकती है. दरअसल, दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने से तेल की मांग में इजाफा होने की संभावना है, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिलेगा. अमेरिका में बीते सप्ताह बेरोजगारी में कमी आने के आंकड़े जारी होने से भी कच्चे तेल के दाम को सपोर्ट मिलेगा और अमेरिकी क्रूड डब्ल्यूटीआई का भाव 42 से 44 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है.