नई दिल्ली| अक्षय कुमार और सोनम कपूर अभिनीत आगामी फिल्म ‘पैडमैन’ में अतिथि भूमिका निभा रहे महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि फिल्म में वह अपने ही अंदाज में दिखाई देंगे। अमिताभ ने शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में निर्देशक आर. बाल्की के निर्देशन वाली इस की फिल्म की शूटिंग की।
एक था राजा, एक थी रानी, दोनों मर गए खत्म कहानी, देखें Raabta का ट्रेलर
अमिताभ ने शनिवार रात अपने ब्लॉग पर लिखा, “आर. बाल्की ने आईआईटी दिल्ली में अक्षय कुमार और सोनम के साथ एक फिल्म बनाई है। यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है और चाहता हूं कि मैं कुछ शॉट्स में अपने अंदाज में ही दिखूं।”
74 वर्षीय अभिनेता ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी साझा की, जिसमें वह अक्षय, सोनम और बाल्की के साथ नजर आ रहे हैं।
अमिताभ और बाल्की ‘चीनी कम’, ‘पा’, ‘शमिताभ’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने उनके साथ ‘इंग्लिश विंग्लिश’ और ‘की एंड का’ जैसी फिल्मों में अतिथि भूमिका भी निभाई है।