जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर खेतिया-सेंधवा राजमार्ग पर मोयदा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे एक धार्मिक जुलूस में पैदल जा रहे सात लोगों को आज सुबह रौंद डाला, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।चेतावनी ! पैरेंटस अपने बच्चों को इंटरनेट पर यह गेम न खेलने दें
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल ने बताया कि यह हादसा आज सुबह करीब पांच बजे के आसपास पानसेमल थाना क्षेत्र अंतर्गत उस वक्त हुआ, जब मोयदा ग्रामवासी देवी की मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि इसी दौरान तेज रफ्तार एक ट्रक इस भीड़ के बीच घुस गया, जिससे इसकी चपेट में आने से एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।
बघेल ने बताया कि सभी घायलों का जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है।