नई दिल्ली, बैंकिंग से लेकर जमीन समेत सभी छोटे बड़े काम के लिए पैन कार्ड (Pan Card) का इस्तेमाल जरूरी हो गयी है। लेकिन अगर आपका पैन कार्ड खो जाता है, या फिर खराब हो जाता है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पैन की तरह ही ई-पैन कार्ड का इस्तेमाल मान्य है। लेकिन अब सवाल उठता है कि ई-पैन कार्ड को कैसे हासिल किया जाए? क्या इसके लिए दोबारा से सारी प्रक्रिया करनी होगी? तो जवाब होगा नहीं। ई-पैन कार्ड (e-Pan Card) को आसानी से घर बैठे डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए किसी तरह के कागजी कार्रवाई या फिर दौड़भाग की जरूरत नहीं होगा।
कैसे डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड
Step 1- ई-पैन कार्ड को डाउनलोड करने से पहले पैन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर किल्क करना होगा।
Step 2- इसके बाद एक पेज ओपन होगा, जहां पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल को दर्ज करना होगा।
Step 3- सारी डिटेल दर्ज करने के बाद Captcha को फिल करना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 4- इसके बाद आपके सामने प्रीव्यू डिटेल आएंगे और फिर ‘Generate OTP’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद रजिस्टर नंबर पर आए OTP को दर्ज करना होगा।
Step 5- OTP को वैलिडेट कीजिए और कंटिन्यू विद पेड ई-पैन डाउनलोड फेसिलिटी पर क्लिक करना होगा।
Step 6- अब किसी एक पेमेंट गेटवे का चयन करने के बाद पेमेंट कंफर्म ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 7- ई-पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए 8.26 पैसे प्रोसेसिंग फीस के तौर पर देने होंगे। इसके बाद आपका पेमेंट सफल हो जाएगा। इसके बाद कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 8- इसके बाद ‘Paid e-PAN Download Facility’ पर क्लिक करना होगा।
Step 9- इसके बाद आप आपने फोन या लैपटॉप पर e-PAN कार्ड का PDF डाउनलोड कर पाएंगे जो कि पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा।