आईपीएल 2018 की ओपनिंग सेरेमनी को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह छह अप्रैल की बजाय सात अप्रैल को होगी। इसके अलावा ओपनिंग सेरेमनी के स्थान में भी परिवर्तन किया गया है। पहले यह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में होने वाली थी, लेकिन अब इसका आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स की नियुक्ति के आदेश के चलते यह परिवर्तन किया गया है।
वेन्यू के अलावा इसका बजट भी बदल दिया गया है। अब इस सेरमनी का बजट 20 करोड़ रुपये कम कर दिया गया है। गौरतलब है कि आईपीएल सीजन-11 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन में पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो साल के बैन के बाद लौट रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।