अमेरिकी पॉर्नस्टार स्टार्मी डेनियल के वकील ने दावा किया है कि डेनियल और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच एक समय पर संबंध बन चुके हैं. एक टीवी इंटरव्यू में स्टार्मी के वकील माइकल ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें डेनियल को चुप रहने के लिए 1,30,000 डॉलर दिए जाने के बारे में कुछ पता नहीं है.
हालांकि पहले डेनियल ने ट्रंप से रिश्तों को लेकर आरोपों को नकार दिया था और ट्रंप शुरू से ही इस आरोप को बेबुनियाद बताते रहे हैं. ट्रंप वो मुकदमा भी जीत गए हैं जिसमें एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री स्टेफनी क्लिफोर्ड उर्फ स्टॉर्मी डेनियल ने कैलिफोर्निया के जज से 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिनों पहले हस्ताक्षर किए नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट को रद्द करने की मांग की है.
डेनियल ने आरोप लगाया था कि समझौता ‘अवैध और बिना नतीजे वाला है’, क्योंकि ट्रंप ने उस पर खुद हस्ताक्षर नहीं किए हैं. दरअसल स्टॉर्मी डेनियल ने दावा किया था कि ट्रंप और उनके बीच एक बार शारीरिक संबंध बने थे और लंबे समय तक दोनों के बीच रिश्ता भी रहा. लेकिन उन्होंने अपने वकील के जरिए दोनों के बीच प्रेम- संबंध होने की बात को नकार दिया था.
वहीं ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने कहा कि उन्होंने पॉर्न एक्ट्रेस को समझौते के तौर पर एक लाख 30 हजार डॉलर दिए थे. उन्होंने भी किसी तरह के प्रेम संबंधों की बात को नकार दिया था. मुकदमे में कोहेने पर स्टेफनी को अपना ‘मुंह बंद रखने की धमकी देने’ का आरोप भी लगाया गया है.
पिछले कई दिनों से अभिनेत्री और ट्रंप के बीच वर्ष 2006 में कथित यौन संबंध होने की खबरें हैं. ट्रंप की वर्ष 2006 में ही उनकी तीसरी और मौजूदा पत्नी मेलानिया से शादी हुई थी. हालांकि व्हाइट हाउस की ओर से हमेशा से राष्ट्रपति ट्रंप और स्टार्मी के बीच रिश्तों की खबरों का खंडन किया जाता रहा है.