पोर्स लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी लिमिटेड एडिशन 911 R स्पोर्ट्स भारत में पेश किया हैं। और पोर्श की इस कार को बड़े स्पोर्ट्स कारों में शामिल कर दिया हैं। यह कंपनी की तरफ से वैश्विक स्त्र पर बनाई गई सिर्फ 911 कारों में से एक है। इस स्पोर्ट्स कार पर दमदार इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।

पोर्स ने इस लिमिटेड एडिशन कार का प्राइस बताने से इनकार कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि यह बेचने के लिए नहीं है। लोग इस कार के लिए 3 करोड़ रुपए देने के लिए भी तैयार हैं। पोर्स 911 एक हेरिटेज मॉडल है। इसे पिछले 5 साल के दौरान एडवांस सुविधाओं से लैस किया गया है। 911 आर पोर्स कार 1967 की रेसिंग कार को समर्पित है।
इस नए मॉडल को बेंगलुरु स्थित पोर्स सेंटर में शामिल किया गया है। कंपनी का मानना है कि कंपनी की सभी स्पोकर्ट्स कारें इन 911 कारों से ही प्रेरित है। इस लिमिटेड एडिशन को भारत लाए जाने पर पोर्से इंडिया के डायरेक्टार पवन शेट्टी ने खुशी जताई है। शेट्टी ने कहा कि 911 R को भारत लाने पर हमें खुशी है। इस कार में 500 एचपी इंजन और 6 स्पीड स्पोार्ट्स ट्रांसमिशन है। यह 911 जीटी3 आरएस की तरह है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features