पोलैंड से आए विदेशी मकड़ियों के पार्सल को कस्टम अधिकारियों ने भेजा वापस…

पोलैंड (Poland) से आए एक पार्सल को कस्टम अधिकारियों ने वापस भेज दिया। दरअसल तमिलनाडु के अरुपुकोटई (Arupukottai)  निवासी शख्स के लिए आए इस पार्सल में विदेशी मकड़ियों  के पैकेट थे। चेन्नई एयर के कस्टम अधिकारियों  के अनुसार इसमें 107 प्लास्टिक के पैकेट में जिंदा मकड़ियां थीं जिन्हें देखने के बाद पोस्टल ऑथोरिटी से वापस भेजने को कहा गया।

चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कस्टम कमिश्नर के अनुसार अधिकारियों ने यहां फॉरन पोस्ट ऑफिस में पोलैंड से आए एक पोस्टल पार्सल का निरीक्षण किया। इसपर अरुपुकोटई निवासी शख्स का पता अंकित था। पार्सल को खोलने पर उसमें एक थर्माकोल के बक्से में 107 प्लास्टिक के पैकेट थे  जिसमें जिंदा विदेशी मकड़ियां (Foreign Spider) मौजूद थीं। ये सभी पैकेट सिल्वर फ्वायल व रुई में लपेट कर रखे गए थे।

वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) के अधिकारियों व जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों को इसकी जांच के लिए बुलाया गया ताकि प्रजाति की पहचान हो सके। मार्फोलॉजिकल (Morphological, रुपात्मक) परीक्षण के अनुसार उन्होंने बताया कि यह फोनोपेल्मा (Phonopelma) और ब्रैकिपेल्मा (Brachypelma) प्रजाति से है जो  CITES (Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora)  में सूचीबद्ध तरंतुलस हैं। ये साउथ, सेंट्रल अमेरिका और मेक्सिको में पाए जाते हैं।

एनिमल क्वारंटीन अधिकारियों ने सुझाव दिया कि इन मकड़ियों को इनके मूल देश में वापस भेज दिया जाए। उन्होंने बताया कि यह अवैध आयात का मामला है क्योंकि इस पार्सल में मकड़ियों के भारत में आयात का कोई डीजीएफटी लाइसेंस व जरूरी कागजात नहीं था। मामले में आगे की जांच जारी है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com