पौड़ी: पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर बैंग्वाड़ी गांव के आमसेरा स्थान पर तड़के बादल फटने से आए मलबे में पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग बंद हो गया। इसके अलावा तीन गोशाला भी क्षतिग्रस्त हुई है। बैंग्वाड़ी गांव को जाने वाला संपर्क भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्राम प्रधान मधु खुगशाल ने बताया कि घटना रात्रि करीब साढ़े तीन बजे की है। बादल फटने से खेतों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि गांव के संपर्क मार्ग बुरी तरह मलबे से पटे हैं।
एसडीएम सदर सदर श्याम सिंह राणा ने बताया कि मलबे से तीन मवेशियों को निकाल दिया गया है। मानव व पशु हानि नही हुई है। उन्होंने बताया कि एक स्कूटी मलबे में दबी है जबकि एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। कहा कि पोड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर आए मलबे को हटाने का कार्य शुरु कर दिया गया है। गनीमत यह रही कि जिस स्थान पर बादल फटा वह बैंग्वाड़ी गांव से कुछ हटकर था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features