अक्सर राजनीति को भी प्रभावित करने वाले प्याज की महंगाई को हमेशा के लिए नियंत्रित करने की तैयारी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार बफर स्टॉक के लिए इस बार पांच लाख टन प्याज की खरीदारी करेगी। इसी माह के पहले सप्ताह में केंद्र ने प्याज निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाकर किसानों को उचित मूल्य दिलाने का प्रयास किया था।
सरकार के इस कदम को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि महाराष्ट्र के प्याज उत्पादक क्षेत्रों में चुनाव अभी बाकी है। उत्तरी-पश्चिमी महाराष्ट्र प्याज का बड़ा उत्पादक है, जहां 20 मई को मतदान होने हैं। इसी क्षेत्र में प्याज व्यापार का केंद्र नासिक भी है। डिंडोरी, नासिक एवं धुले सीटों के वोटरों का हित सीधे तौर पर प्याज से जुड़ा है। लोकसभा की सात सीटों की राजनीति प्याज के मुद्दे से ही प्रभावित होती हैं। जलगांव, अहमदनगर, शिरडी, शिरूर, नंदुरबार एवं रावेर में भी प्याज की खेती होती है। डिंडोरी से केंद्रीय मंत्री भारती पवार चुनाव लड़ रही हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features