नई दिल्ली: भोपाल से भाजपा प्रत्याशी के चुनावी मैदान में आने के बाद से लेकर अब तक विवादित बयानों की लम्बी फहरीसत तैयार हो गयी है। चुनाव आयोग ने बुधवार को भोपाल से भाजपा की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर पर 72 घंटे तक प्रचार करने से रोक लगा दी है।

एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे और बाबरी मस्जिद पर उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के बाद यह निर्णय लिया गया है। आयोग ने उनकी टिप्पणियों की कड़ी निंदा की और भविष्य में यह गलती ना दोहराने की चेतावनी दी है। चुनाव आयोग ने कहा कि प्रज्ञा ने हालांकि दिवंगत आईपीएस अधिकारी से संबंधित अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली थी लेकिन आयोग को लगता है कि उनका यह बयान अनुचित है।
प्रज्ञा पर दो मई सुबह छह बजे से यह प्रतिबंध लागू होगा। वहीं प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव आयोग के इस कदम पर कहा है कोई बात नहीं मैं तो उसका सम्मान करती हूं। प्रज्ञा ने कहा था कि करकरे उनके शाप के कारण 26ध् 11 मुम्बई हमले में मारे गए क्योंकि मालेगांव विस्फोट मामले में जांच के दौरान आतंकवाद विरोधी दस्ते एटीएस के प्रमुख ने उन्हें काफी प्रताडि़त किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि वह 1992 में अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद को तोडऩे में अपने योगदान पर भी काफी गर्व महसूस करती हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features