नई दिल्ली: आजकल प्रतियोगी परीक्षा में सिर्फ मैथ, रीजनिंग और सामान्य ज्ञान के ही प्रश्न नहीं आते, विधार्थी को इन तीन के अलावा बायोलॉजी के विषय पर भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, वही बायोलॉजी एक ऐसा विषय है जिससे हर विधार्थी डरता है, प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले बायोलॉजी के यह प्रश्न-
निम्न में से कौन-सा एक कूट फल होते हैं ?
(A) आम
(B) काजू
(C) सेब
(D) सुपारी
उत्तर- सेब
सर्वाधिक महत्वपूर्ण भोजन किससे उत्पन्न होते हैं ?
(A) तनों से
(B) पत्तियों से
(C) फलों से
(D) जड़ों से
उत्तर- फलों से
चावल का दाना क्या है ?
(A) एक बीज
(B) एकबीजीय फल
(C) फल
(D) ये सभी
उत्तर- एकबीजीय फल
नाशपाती का कौन-सा भाग खाया जाता है ?
(A) फली
(B) बीजाणु
(C) गूदेदार पुष्पासन
(D) ये सभी
उत्तर- गूदेदार पुष्पासन
बीज किससे विकसित होता है ?
(A) अण्डाशयों से
(B) बीजाण्डों से
(C) परागकोषों से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- बीजाण्डों से
निम्नलिखित में से किसे वर्गिकी का जनक कहा जाता है ?
(A) अरस्तू
(B) ट्रेविरेनस
(C) ल्यूवेनहॉक
(D) लीनियस
उत्तर- लीनियस
वर्गीकरण की आधारीय इकाई है ?
(A) कुल
(B) स्पीसीज
(C) वर्ग
(D) ये सभी
उत्तर- स्पीसीज
आलू किस कुल से संबंधित इकाई है ?
(A) कम्पोजिटी
(B) ग्रैमिनी
(C) सोलेनेसी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- सोलेनेसी
कपास किस कुल से संबंधित इकाई है ?
(A) मालवेसी
(B) कम्पोजिटी
(C) सोलेनेसी
(D) ग्रैमिनी
उत्तर- मालवेसी
बैगन किस कुल का पौधा है ?
(A) सोलेनेसी
(B) कम्पोजिटी
(C) मालवेसी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- सोलेनेसी
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.