प्रति चीनी मिल के जरिए लगभग 1000, प्रति ईंट भट्ठे में लगभग 200 और प्रति कोल्ड स्टोरेज में लगभग डेढ़ सौ लोगों को लगातार मिलता रहा रोजगार और मानदेय

श्रमिकों  कामगारों के लिए कोरोना आपदा में भी सबसे महफूज ठिकाना बना यूपी, एक अकेला प्रदेश जहां से नहीं किया अप्रवासी मजदूरों ने पलायन, जहां पहुंचे सबसे ज्यादा दस लाख प्रवासी श्रमिक कामगार

सबसे बड़ी आबादी के बावजूद योगी सरकार लगातार कर रही है सबके लिए भोजन, रोजगार, भरण पोषण और सुरक्षा का इंतजाम

लाकडाउन के दौरान भी यूपी की बंद पड़ी औद्योगिक इकाईयों से योगी सरकार ने कराया हर कर्मचारी को भुगतान, इकाईयों ने किया 1592.37 करोड़ रुपए वेतन और मानदेय का बड़ा भुगतान

बंद पड़ी इकाईओं से सरकार लगातार कराती रही कर्मचारियों व श्रमिकों का पूरा भुगतान

श्रमिकों, कामगारों के रोजगार, मानदेय और भरण पोषण भत्ते समेत तमाम सुविधाएं दिलाने को लेकर सीएम योगी आज कर रहे हैं टीम – 11 की बैठक

सरकार के प्रयास से लाक डाउन फर्स्ट के दौरान प्रदेश में चलती रहीं सभी 119 चीनी मिलें

12000 र्ईंट भट्ठे और 2500 कोल्ड स्टोरेज भी लगातार चलते रहे

चीनी मिलों के जरिए लगभग 1000 भट्ठे में लगभग 200 और कोल्ड स्टोरेज में लगभग डेढ़ सौ लोगों को लगातार मिलता रहा रोजगार और मानदेय

लाक डाउन सेकंड में योगी सरकार ने चलवाई बड़ी औद्योगिक इकाईयां जिनमें मिला 2.12 लाख लोगों को रोजगार

लाकडाउन सेकेंड में ही एमएसएमई से दिया 16.40 लाख लोगों को रोजगार

मनरेगा में मिल रहा है 23.6 लाख लोगों को प्रतिदिन रोजगार

योगी सरकार अब तक 31.70 लाख निराश्रित एवं निर्माण श्रमिकों को रूपए 1000 का भरण-पोषण भत्ता और मुफ्त खाद्यान्न मुहैया करा चुकी है

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com