बालिका वधू एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने 2016 में पहले आत्महत्या कर ली थी। प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह का नाम इस मामले में काफी उछला था। यही राहुल राज अब अपनी गर्लफ्रेंड सलोनी शर्मा से शादी कर रहे हैं।
सलोनी का नाम भी प्रत्यूषा मामले में सामने आया था। प्रत्यूषा ने राहुल पर आरोप लगाया था कि वो सलोनी के साथ मिलकर उन्हें धोखा दे रहा है। दूसरी तरफ सलोनी ने प्रत्यूषा और राहुल पर आरोप लगाया था कि दोनों उसे धोखा दे रहे हैं।
अब खबर है कि राहुल और सलोनी शादी की तैयारी में हैं। राहुल के इंस्टा पर एक पोस्ट है जिसमें सलोनी का लाया हुआ एक केक दिख रहा है जिस पर लिखा है ‘Happy birthday hubby’।
इससे पहले राहुल पिछले साल तब चर्चा में आए थे जब प्रत्यूषा की पहली पुण्यतिथि पर उनकी दोस्त और एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने पुरानी तस्वीरें साझा की थी, साथ ही एक शॉर्ट फिल्म की झलक जिसका नाम ‘हम कुछ न कह सके’ को भी साझा किया था। प्रोमो में दिखाया गया था कि प्रत्यूषा अवसाद में हैं और देखते ही देखते वो एल्कोहोलिक भी हो जाती हैं। तब राहुल राज सिंह ने इस फिल्म को बोगस बताया था।
राहुल ने कहा था, ‘वो किस फिल्म की बात कर रही है। आखिर कब और कहां काम्या पंजाबी ने यह फिल्म प्रत्यूषा के साथ शूट की। प्रत्यूषा को खोने के एक महीने पहले तक का पूरा रिकॉर्ड मेरे पास है। वो हमेशा से मेरे साथ थी। हम रांची भी गए थे। इसके बाद हम गोवा गए। ऐसे में यह फिल्म प्रत्यूषा ने काम्या के साथ कब शूट की होगी।’
राहुल ने इस फिल्म के लिए कहा था ‘यह एक धोखा है। यह केवल मर गए व्यक्ति से पैसा बनाने की बात है। वो महिला प्रत्यूषा के नाम का सहारा लेकर पब्लिसिटी हासिल करना चाहती है। वो यह ऐसा कैसे कर सकती है। केवल मैं जानता हूं कि उसकी भावनाएं क्या थी। प्रत्यूषा मेरे साथ एक भव्य बर्थडे पार्टी प्लान कर रही थी। तभी वो मुझसे दूर चली गई।’