प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद रायन इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूल के दो अधिकारियों को रविवार देर रात गिरफ्तार किया है। इन अधिकारियों ने में स्कूल के रीजनल मैनेजर फ्रांसिस थॉमस और एचआर हेड जेयुस थॉमस हैं।
गिरफ्तार किए गए दोनों अधिकारियों को जेजे एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों की पेशी आज सोहना कोर्ट में होगी। वहीं प्रद्युम्न के पिता न्याय की गुहार लेकर सुबह ही सुप्रीम कोर्ट के लिए निकल गए हैं।
इसके साथ ही रविवार को दिन में प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों और घटना की कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों पर लाठीचार्ज करने के लिए गुड़गांव पुलिस आयुक्त ने SHO सदर सोहना इंस्पेक्टर अरुण को सस्पेंड कर दिया है। वहीं रायन ग्रुप के मालिकों से पूछताछ करने को पुलिस की एक टीम मुंबई भी रवाना की गई है।