अभी-अभी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति अंसारी की उन्ही के विदाई समारोह में जमकर ली चुटकी

बतौर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के लगातार 2 कार्यकाल पूरा होने के मौके पर गुरुवार को राज्यसभा में उन्हें विदाई दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंसारी की जहां जमकर तारीफ की, वहीं चुटकी भी ली। राज्यसभा के पदेन सभापति होने के नाते हामिद अंसारी इस दौरान सदन का संचालन कर रहे थे।अभी-अभी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति अंसारी की विदाई समारोह में जमकर ली चुटकी

यह भी पढ़ें: आज होगी BJP संसदीय दल की बैठक, PM मोदी दे सकते हैं सांसदों को कड़ा संदेश…

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरूआत में हामिद अंसारी के परिवार के लंबे राजनीतिक इतिहास का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘ऐसा परिवार जिसका करीब 100 साल का इतिहास सार्वजनिक जीवन का रहा…नाना और दादा कभी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष रहे…कभी संविधान सभा में रहे..आप उस परिवार की पृष्ठभूमि से आते हैं जिनके पूर्वजों का सार्वजनिक जीवन में खासकर कांग्रेस के जीवन के साथ और कभी खिलाफत मूवमेंट के साथ काफी सक्रियता रही।’

हामिद अंसारी राजनयिक भी रह चुके हैं और पीएम ने उनकी विदाई पर दिए अपने भाषण में इस बात पर चुटकी ली। पीएम मोदी ने कहा, ‘आपका अपना जीवन भी डिप्लोमैट का रहा। एक करियर डिप्लोमैट का क्या काम होता है यह पीएम बनने के बाद मुझे समझ में आया…क्योंकि उनके हंसने का क्या अर्थ होता है…हाथ मिलाने के तरीके का क्या अर्थ होता है.. यह तुरंत समझ नहीं आता क्योंकि उनकी ट्रेनिंग वही होती है…लेकिन इस कौशल का इस्तेमाल 10 सालों में जरूर हुआ होगा …सबको संभालने में उस कौशल ने किस प्रकार से इस सदन को लाभ पहुंचाया होगा।’

प्रधानमंत्री के छोटे से भाषण के दौरान उनकी चुटकियों पर कई बार हामिद अंसारी भी मुस्कुराते दिखे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आपके कार्यकाल का बहुत सारा हिस्सा वेस्ट एशिया से जुड़ा रहा है बतौर डिप्लोमैट। उसी दायरे में जिंदगी के बहुत सारे आपके वर्ष गए। उसी माहौल में, उसी सोच में, उसी डिबेट में ऐसे लोगों के बीच रहे। वहां से रिटायर होने के बाद भी ज्यादातर काम वही रहा चाहे माइनॉरिटी कमिशन हो या अलीगढ़ यूनिवर्सिटी हो।’

ये भी पढ़े: 2 सितम्बर से वियतनाम में होगा ‘अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिंग टूर्नामेंट’ और जो जीतेगा उसे मिलेगा ये बड़ा इनाम…!

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘लेकिन ये 10 साल पूरी तरह एक अलग तरह का जिम्मा आपके पास आया…पूरी तरह एक-एक पल संविधान-संविधान-संविधान के दायरे में चलाना…और आपने उसे बाखूबी निभाने का भरपूर प्रयास किया…हो सकता है कुछ छटपटाहट रही होगी आपके अंदर भी लेकिन आज के बाद शायद आपको वैसा संकट नहीं रहेगा…मुक्ति का आनंद भी रहेगा…और अपने मूलभूत जो सोच रही होगी उसके अनुसार कार्य करने, सोचने का और बात बताने का अवसर भी मिलेगा।’
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com