प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परीक्षा पे चर्चा करेंगे.पीएम मोदी के इस खास कार्यक्रम में वो परीक्षा को लेकर टिप्स देंगे. सुबह 11 बजे पीएम की परीक्षा पर चर्चा शुरु होगी. पीएम इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों से बात करेंगे.
बता दें कि इस बार परीक्षा पे चर्चा के लिए 2 करोड़ 5 लाख से ज्यादा छात्रों के साथ ही 14.93 लाख से ज्यादा शिक्षकों और 5.69 लाख से अधिक अभिभावकों ने भी पंजीकरण कराया है.
जानकारी के लिए ये भी बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री मोदी छात्रों के साथ बातचीत कर उन्हें परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को भगाने का मंत्र भी देंगे.इस संवाद के दौरान पीएम मोदी छात्रों के सवालों के जवाब भी देंगे.
देहरादून में आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.जिसका लाइव प्रसारण शिक्षण संस्थानों में किया जाएगा. प्रदेश के सभी विद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों में होगा.छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं शिक्षक कार्यक्रम को लाइव देखेंगे.प्रधानमंत्री के बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लाइव देखेंगे.राज्यपाल, मुख्यमंत्री विभिन्न स्कूलों के कार्यक्रम में जाएंगे.