नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि नरेन्द्र मोदी 2019 का आम चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान के साथ जंग भी करवा सकते हैं. जोधपुर में दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश को पाकिस्तान से जंग में झोंकने के लिए माहौल बनाया जा रहा है.

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों से किए गए वायदों को पूरा नहीं कर रही है. इसलिए 2019 के चुनाव से पहले माहौल बनाने के लिए वो इस तरह का काम कर सकती है. इसमें मोदी सरकार के पास पाकिस्तान के साथ जंग लड़ने का विकल्प भी शामिल है.
दिग्विजय ने चुनाव आयोग के इस दावे पर भी सवाल उठाए की EVM से छेड़छाड़ मुमकिन नहीं है. उन्होंने दावा किया कि उनसे एक ऐसा शख्स मिला था, जिसने 2 करोड़ रुपये के एवज में एक विधानसभा चुनाव के नतीजे बदलने की पेशकश की थी.
पिछले साल अगस्त में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी आजमगढ़ में एक जनसभा के दौरान कहा था कि अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए मोदी सरकार पाकिस्तान के साथ जंग लड़ सकती है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features