Breaking News

प्रभास की The Raja Saab पर रिलीज से पहले मंडराया बड़ा खतरा

सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साहब (The Raja Saab ) का टीजर रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गया है। मेकर्स ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी की है। यह फिल्म एक रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी है, जो इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। टीजर लीक पर मेकर्स न नाराजगी जाहिर करते हुए वर्निगं दी है।

टीजर लीक पर मेकर्स की चेतावनी

द राजा साहब का टीजर 16 जून 2025 को आधिकारिक तौर पर रिलीज होने वाला था। लेकिन उससे पहले, 13 जून 2025 को टीजर के कुछ सीन और 20 सेकंड का एक क्लिप ऑनलाइन लीक हो गई है। इस घटना से मेकर्स और फैंस में खलबली मच गई है। फिल्म की टीम ने तुरंत X पर एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा, “द राजा साहब से जुड़ा कोई भी लीक कंटेंट शेयर करने पर सख्त कार्रवाई होगी और संबंधित अकाउंट्स तुरंत सस्पेंड किए जाएंगे। हम सभी से सहयोग की अपील करते हैं ताकि फिल्म का अनुभव सुरक्षित रहे। जिम्मेदारी से उत्सव मनाएं। सावधान रहें।” मेकर्स ने फैंस से लीक कंटेंट न शेयर करने की गुजारिश की है।

लीक की खबर से प्रभास के फैंस नाराज हैं। एक फैन ने X पर लिखा, ‘फिल्म का मजा बिगाड़ने वालों को सजा मिलनी चाहिए।’ दूसरे ने कहा, ‘यह दुखद है। फिल्म का महत्व बचाने के लिए सख्त कदम जरूरी हैं। The Raja Saab को आधिकारिक तौर पर देखें।’

‘द राजा साहब’ की कहानी और कास्ट

द राजा साहब एक रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी है, जिसे डायरेक्टर मारुति ने बनाया है। प्रभास इसमें दोहरी भूमिका (दास और राजा साहब) निभा रहे हैं, जो एक प्रेतवाधित हवेली के इर्द-गिर्द घूमती कहानी में नजर आएंगे। फिल्म में निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और संजय दत्त अहम किरदारों में हैं। सपोर्टिंग कास्ट में जयराम, अनुपम खेर, जरीना वहाब, प्रियदर्शी पुलिकोंडा, वेन्नेला किशोर, योगी बाबू और ब्रह्मानंदम शामिल हैं। नयनतारा के एक स्पेशल डांस नंबर में नजर आने की भी चर्चा है। फिल्म का म्यूजिक थमन एस ने दिया है, और सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी ने की है।

द राजा साहब को पहले 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होना था, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन और VFX के काम के कारण इसे 5 दिसंबर 2025 तक टाल दिया गया। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में पैन-इंडिया रिलीज होगी। टीजर को ऑनलाइन और चुनिंदा थिएटर्स में दिखाया जाएगा, हालांकि थिएटर्स की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है। फिल्म का बजट 300-450 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है।

बॉक्स ऑफिस पर होगा क्लैश

द राजा साहब का 5 दिसंबर को विशाल भारद्वाज की शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी स्टारर अनटाइटल्ड फिल्म से मुकाबला होगा। यह बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा टकराव होगा, क्योंकि प्रभास की पैन-इंडिया फैन फॉलोइंग इसे बड़ा ओपनिंग दिला सकती है।

प्रभास कल्कि 2898 AD के सीक्वल, संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट, और विष्णु मांचू की कन्नप्पा में कैमियो के साथ-साथ हनु राघवपुडी की फौजी में भी नजर आने वाले हैं। 2025 उनके लिए ब्लॉकबस्टर साल होने वाला है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com