प्राइमरी स्कूल की दीवार ढह, तीन बच्चों की मौत
December 3, 2016
लखनऊ , 3 दिसम्बर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में शनिवार को एक प्राथमिक विद्यालय की दीवार जेसीबी से टक्कर के बाद अचानक ढह गयी। हादसे में स्कूल में मौजूद तीन बच्चों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गयी,जबकि पांच बच्चे बुरी तरह घायल हो गये। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कन्नौज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तालग्राम के रोहली इलाके में एक प्राथमिक विद्यालय है। बताया जाता है कि शनिवार को विद्यालय में गांव के बच्चे मौजूद थे। इस बीच सड़क निर्माण के लिए लगी एक जेसीबी ने स्कूल की एक दीवार को टक्कर मार दी। जेसीबी की टक्कर लगते ही दीवार भरभरा कर ढह गयी। मलबे के नीचे एक दर्जन बच्चे दब गये। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग मदद के लिए दौड़े। लोगों ने किसी तरह मलबे के नीचे दबे सभी बच्चों को बाहर निकला। हादसे में वंदना, रिंकल व जान्हवी की मौत हो गयी,जबकि पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पुलिस, प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पहुंच गये। पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इस हादसे के बाद से गांव के लोगों में खासी नाराजगी भी है।
2016-12-03
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com