हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट रिच किड्स लंदन पर इन रईसजादों की फोटोज अपलोड की गई हैं, जिसे 25 साल के एक प्रॉपर्टी ब्रोकर ने अपलोड किया है। प्राइवेट जेट और हेलिकॉप्टर में उड़ने से लेकर शैंपेन से नहाने तक। कुछ इस अंदाज में लंदन के रिच किड्स समर सीजन को एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट रिच किड्स लंदन पर इन रईसजादों की फोटोज अपलोड की गई हैं, जिसे 25 साल के एक प्रॉपर्टी ब्रोकर ने अपलोड किया है।
रिच किड्स को बताता है अपना क्लाइंट और दोस्त…
इस शख्स के मुताबिक, ये सभी रिच किड्स उसके क्लाइंट्स और दोस्त हैं। अक्सर उनके साथ वह पार्टियां करता है और उनके फोटोज को इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पेज पर अपलोड करता है। इनमें से कोई गोल्ड कार पर चलता है तो कोई शार्क के साथ स्विमिंग करता है। अब इस फोटो को ही देख लीजिए। ये फोटो सीजे माइल्स की है। इस फोटो को शेयर करते हुए सीजे ने लिखा है कि अपने प्राइवेट प्लेन में इस तरह का आउटफीट पहनना काफी नॉर्मल है।
4 लाख से ज्यादा हैं फॉलोवर्स
इंस्टाग्राम पर मौजूद इस अकाउंट को 4 लाख 26 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। मेल ऑनलाइन से बातचीत करते हुए प्रॉपर्टी ब्रोकर ने बताया कि मैं जानता हूं कि ये काफी अमीर लोग हैं। मैंने उनसे बात की और अब मैं उस सुपररिच के मेफेयर, नाइट्सब्रिज और चेल्सिया क्लब में शामिल हो चुका हूं। ये लोग मुझे खुद अपनी फोटोज भेजते हैं, जिसे मैं इस पेज अपलोड करता हूं।