बदरीनाथ हाइवे पर मंगलवार को सुबह 8 बजे अचानक चट्टान का एक हिस्सा छिटककर हाइवे पर आ गया। जिससे बदरीनाथ और हेमकुंड की यात्रा रुक गई ।

गनीमत यह रही कि चट्टान टूटने के दौरान हाइवे पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हाईवे के दोनों और यात्रा वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
अभी-अभी: अब रिटायर्ड मास्टर भी फिर से करेंगे नौकरी, यूपी सरकार ने निकाली 12 हजार शिक्षक वैकेंसियां
यहां बद्रीनाथ जाने वाले करीब 240 और हेमकुंड जाने वाले 166 यात्री फंसे हुए हैं यात्री हाइवे खुलने का इन्तजार कर रहे हैं। हाइवे के देर शाम तक खुलने के आसार हैं।
यह हाइवे चीन सीमा को भी जोड़ता है। जिससे मौके पर सैन्य जवान और उनके ट्रक भी फंसे हुए हैं। जो बॉर्डर की ओर जा रहे थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features