प्राण प्रतिष्ठा से पहले धनुषकोडी पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रामेश्वरम में धनुषकोडी पहुंचे हैं। उन्होंने अरिचलमुनै का दौरा किया, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था। पीएम ने श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में दर्शन पूजन किया। कोठंडाराम का अर्थ है धनुषधारी राम।

प्रधानमंत्री धनुषकोडी में अरिचल मुनाई पॉइंट का दौरा किया, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था। ये वो जगह है, जहां भगवान राम ने रावण को हराने की शपथ ली थी। यह पवित्र मिट्टी भरत के लचीलेपन और किसी भी चुनौती पर विजय पाने की क्षमता का प्रतीक है। यहां से वे लंका के लिए आगे बढ़े थे।

आज पीएम मोदी के तीन दिवसीय तमिलनाडु दौरे का अन्तिम दिन है। पीएम ने इस दौरान शुक्रवार को चेन्नई में खेलो इंडिया गेम्स 2023 का उद्घाटन किया। शनिवार को श्रीरंगम और रामेश्वरम में क्रमशः श्री रंगनाथस्वामी और अरुल्मिगु रामनाथस्वामी मंदिरों का दौरा किया। आज तीसरे दिन वे धनुषकोडी में पूजा अर्चना कर अपने दौरे को समाप्त करेंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com