महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिला मुख्यालय में बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के दौरान उनकी गाड़ी से कुचल कर एक महिला सिपाही घायल हो गई महिला सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर राव ने बताया कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो में शामिल गाडिय़ों का काफिला जैसे ही परमानंद चौक के पास पहुंचा उनकी गाड़ी के साथ चल रही स्थानीय अभिसूचना इकाई एलआईयू में कार्यरत महिला सिपाही खुशनुमा बानो के पैर पर प्रियंका गांधी की गाड़ी का अगला पहिया चढ़ गयाए और उनका पैर कुचल गया।
उन्होंने बताया घायल महिला को अन्य पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। प्रियंका गांधी ने घायल महिला सिपाही की अस्पताल में देखरेख और इलाज की जिम्मेदारी कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष को सौंपी है और उसके स्वास्थ्य की पल- पल की सूचना पहुंचाने को कहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features