प्रियंका चोपड़ा को जमकर डांटा बुज़ुर्ग महिला ने, जानिए क्यों , प्रियंका चोपड़ा बेशक बॉलीवुड में कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रही हैं। लेकिन अमेरिकी टीवी पर दिखाए जा रहे ‘क्वांटिको’ की बदौलत पवो यूएस में बड़ा और जाना-पहचाना नाम हो गई हैं।

कम ही लोग जानते होंगे की प्रियंका बेहतरीन अभिनेत्री के साथ-साथ दिल से भी बेहद अच्छी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी दरियादिली का ये किस्सा सुनाया। प्रियंका ने बताया है ‘वहां मैंने एक बूढ़ी महिला को ढेर सारे बैग्स के साथ चलते हुए देखा। वो अपना येे सामान एक कार में लादना चाह रही थीं तो मैंने सोचा कि उनकी कुछ मदद कर दूं। मैंने उनसे कहा’ अोह… मुझे आपकी कुछ मदद करने दीजिए।’
बड़ा खुलासा: ‘पद्मावती’ में रणवीर-दीपिका से नहीं करेंगे रोमांस
उनका जवाब था ‘तुम क्या सोचती हो कि ये काम मैं अकेले नहीं कर सकती?’ यह जवाब सुनकर मैं एकदम सकपका गई तो मेरे मुंह से निकला ‘मुझे माफ कीजिए, आई एम सॉरी’।’
बता दें प्रियंका हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में ड्वेन जॉनसन के साथ काम कर रही हैं। वे इस फिल्म में खलनायिका का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में भारत में उनके प्रोडक्शन की मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ रिलीज हुई है। जाहिर है कि प्रियंका को अपनी झेंप मिटाने की जगह भी नहीं मिल पाई होगी। लेकिन इतनी तो हिम्मत की दाद देनी होगी कि उन्होंने ये किस्सा सबसे साथ शेयर किया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features