प्रियंका चोपड़ा ने इस दिग्गज अभिनेता के साथ इंटिमेट होने से किया था इनकार,अभिनेता ने कहा -शायद मैं स्मार्ट नहीं…

दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। 1983 में अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाले एक्टर पिछले 4 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। इन्हें कई फिल्मों में यादगार रोल और और दो राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए भी जाना जाता है। हालांकि 2011 में उन्हें स्क्रीन पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए नहीं बल्कि एक ऐसे बयान ने सुर्खियां बटोरीं, जिसने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को खासा नाराज कर दिया था।शादी के दिन रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में थीं प्रियंका चोपड़ा, अकड़ गई थी  गर्दन - Jansatta

अन्नू कपूर और प्रियंका, जिन्होंने पहले अक्षय कुमार-स्टारर ऐतराज में काम किया था, विशाल भारद्वाज की सात खून माफ में भी दिखाई दिए। उन्होंने 2012 की डार्क कॉमेडी फिल्म में किम्मत लाल, एक इंस्पेक्टर और प्रियंका चोपड़ा के सात पतियों में से एक की भूमिका निभाई थी। रस्किन बॉन्ड की किताब ‘सुजाना के सेवन हस्बैंड्स’ पर आधारित इस फिल्म में इरफान खान, नसीरुद्दीन शाह, जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और रूसी अभिनेता अलेक्जेंडर डायचेंको जैसे सितारे भी थे।

फिल्म के प्रमोशन के दौरान 2011 में प्रियंका और अन्नू कपूर की जुबानी जंग ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। बॉलीवुड में सबसे बड़े विवादों में से एक, यह तब शुरू हुआ जब अन्नू ने कहा कि पीसी ने उनके साथ इंटिमेट सीन करने से इनकार कर दिया है। प्रियंका चोपड़ा ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में कहा, “मैंने पढ़ा है कि अन्नू सर ने कहा था: ‘मैं अच्छा नहीं दिखता हूं, मैं हीरो नहीं हूं। अगर मैं हीरो होता है, तो शायद प्रिंयका ने मेरे साथ इंटिमेट सीन किया होता। जब प्रतिभा नहीं होती है तो, तो मुझे लगता है कि आपको बस अच्छे दिखने की जरूरत है।’

इस बात से नाराज पीसी ने कहा, ‘अगर वह इंटिमेट सीन करना चाहते हैं और इस तरह की घटिया टिप्पणियां करते हैं, तो उन्हें उस तरह की फिल्में करनी चाहिए। ऐसे दृश्य कभी हमारी फिल्म का हिस्सा नहीं थे।’

जब अन्नू कपूर से रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा, “मैं प्रियंका के खिलाफ कभी एक शब्द भी नहीं कहा। जब मुझसे उनके पति की भूमिका निभाने के बारे में मेरी भावनाओं के बारे में पूछा गया, तो मैंने कहा है कि लोग मेरे प्रदर्शन को योग्यता के आधार पर आंकेंगे, न कि इस आधार पर कि मैं प्रियंका के पति की भूमिका निभा रही हूं। मैं हो सकता है कि एक चरित्र अभिनेता हूं, पर मैं चरित्र वाला कलाकार हूं। बड़े होने के नाते प्रियंका को मेरी सलाह है, ‘बेटा, यह सब बहुत गंभीरता से ना लिया करो।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com