बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पाउट वाली एक तस्वीर शेयर की है। मंगलवार को शेयर की गई इस तस्वीरे को एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है- गर्मियों से प्यार… #carfiesunday लेकिन इस तस्वीर को देखकर लोगों को लगा कि उन्होंने लिप सर्जरी करवाई है। बहुत से लोगों ने दावा किया कि उनके होंठ पहले से ज्यादा मोटे लग रहे हैं। वैसे शायद ही पीसी को पता रहा होगा कि एक तस्वीर की वजह से वो इंस्टाग्राम पर ट्रॉल हो जाएंगी। आइए आपको बताते हैं कि यूजर्स ने क्या -क्या कमेंट किए हैं।
खादिम सलीम नाम के यूजर ने लिखा- बेकार प्लास्टिक चेहरा। एक नंबर छोरा नाम के यूजर ने लिखा- क्या आपने लिप सर्जरी करवाई है? यह बहुत भद्दा है। आई एम इंतेखाब ने कहा- अच्छी भली शक्ल के साथ खिलवाड़ करना कोई आप से और ऐसे तकिया से सीखे। हाहाहाहा। पीवडी पाई नाम के यूजर ने कहा- मछली की तरह लग रही हो। प्रियंका चोपड़ा बहुत फनी है। धीरज वर्मा नाम के यूजर ने लिखा- लिप्स मोटे कराके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है क्या? नैना पिंकी नाम की यूजर ने कहा- मैं तुम्हें टीनएज से देख रही हूं। ऊपर से लेकर नीचे तक तुम्हारी पूरी बॉडी झूठी है।


पिछले दिनों बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा खूब सुर्खियों में रहीं थी। देश के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ली गई एक तस्वीर में प्रियंका की ड्रेस को लेकर काफी सवाल उठे। वहीं पीएम के साथ प्रियंका की इस तस्वीर को सोशल मीडिया में कई शेयर भी मिले। इसके साथ ही लोगों ने उनकी तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रॉल भी किया। डेक्कन क्रॉनिकल ने अपनी रिपोर्ट में प्रियंका के हवाले से लिखा है, ‘सच बोलूं, तुम ही लोग हो जो हमारे ट्विटर से फोटो पिक करते हो। इसके बाद आप ही लोग फोटो पर स्टोरी बनाते हो। वहीं यह सब हमारे फैंस पढ़ते हैं। क्या जरूरत है ऐसे स्टोरीज करने की।’


साथ ही प्रियंका ने कहा ‘यह सोशल मीडिया है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सबको अपना ओपीनियन रखने की आजादी है। अगर एक ओपीनियन पोस्ट किया गया है, तो उस पर स्टोरी बना ली जाती है। आपको उस पोस्ट पर रिस्पॉन्ड करना चाहिए। आप लोग तो उसकी स्टोरी बना लेते हैं। इसे इतना खींचने की क्या जरूरत है।’
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					