पिछले दिनों देश के युवाओं का नेशनल क्रश बन चुकी प्रिया प्रकाश के अंदाज से टीम इंडिया के क्रिकेटर भी नहीं बच पाए हैं। प्रिया प्रकाश के वायरल वीडियो के साथ टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की प्रतिक्रियाओं को रोचक अंदाज में जोड़कर पेश किया जा रहा है। 
बता दें कि इससे पहले इस कड़ी में सिर्फ धोनी, पांड्या, इशांत और विराट जैसे खिलाड़ी ही शामिल थे, लेकिन अब इसमें गंभीर और कोच रवि शास्त्री समेत कई दिग्गजों के नाम जुड़ गए हैं। सबसे ज्यादा वायरल हो रही तस्वीर इशांत शर्मा की है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए ली गई इशांत की तस्वीर को भी मीम बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा है। लोग इन तस्वीरों को बहुत शेयर कर रहे हैं और ये बहुत वायरल हो रही हैं। इसके अलावा कोच रवि शास्त्री और गौतम गंभीर की तस्वीर को ‘असली सख्त लौंडा’ कैप्शन के साथ सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है।
हद तो तब हो गई जब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें प्रिया प्रकाश के वीडियो को क्रिकेट के ड्रॉप कैच से जोड़कर दिखाया गया है। इसमें पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव वॉ भी कैच ड्रॉप करते नजर आ रहे हैं।
देखें वीडियो:
#PriyaPrakashVarrier effect ❤❤ pic.twitter.com/BJxcY66ccx
— Mr. STARK (@twt921debo) February 12, 2018
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features