किंग्स इलेवन पंजाब के मैच जीतने के बाद टीम की को-ओनर प्रिटी जिंटा, पुणे सुपरजाइंट्स के एमएस धोनी से बात करती दिखीं इस तेज गेंदबाज ने की संन्यास से वापसी, कहा मुझे अभी और भी क्रिकेट खेलना है!
क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड: सिर्फ एक बॉल में बने 286 रन मैच के दौरान काफी खुश दिख रहीं प्रिटी जिंटा ने फैन्स को अपनी टीम की टीशर्ट गिफ्ट की. क्या आप जानते हैं?
आप कार इंश्योरेंस प्रीमियम पर 60% तक छूट पा सकते हैं मिल गया Havmor आइसक्रीम की गुडनेस का सीक्रेट: डेरी क्रीम जानिए कैसे CARS24 देता है आपकी पुरानी गाड़ी का सबसे अच्छी कीमत प्रिटी जिंटा ने स्टेडियम में बैठे दर्शकों को टीशर्ट फेंककर दी. मैच के बाद पंजाब टीम की को-ओनर इस तरह धोनी से बात करते हुई दिखीं. वे उन्हें कुछ बता रही थीं.
मैच के दौरान पुणे के खिलाड़ी फॉफ डु प्लेसिस से बात करती प्रिटी जिंटा. इंदौर स्टेडियम में मैच के दौरान अपनी टीम किंग्स इलेवेन पंजाब का हौसला बढ़ाती प्रिटी जिंटा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features