फिल्मों से सेलेब्स की एंट्री और एग्जिट का चलन आज से नहीं बल्कि लंबे अरसे से चला आ रहा है। जिससे हिंदी सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकार अछूते नहीं रहे हैं। इस कड़ी में वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर का नाम भी शामिल होता है, जो अपने समय में हिट फिल्मों की गारंटी मानी जाती थीं। लेकिन एक बड़ी फिल्म से शर्मिला को इस वजह से बाहर किया गया था कि वह उस वक्त प्रेग्नेंट थीं। उसके बाद उस मूवी में बतौर एक्ट्रेस आशा पारेख की एंट्री हुई और वह मूवी ब्लॉकबस्टर बन गई। आइए जानते हैं कि यहां किस मूवी के बारे में चर्चा की जा रही है।
इस फिल्म से कटा था शर्मिला टैगोर का पत्ता
सुपरस्टार सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस रही हैं। 70s के दशक में शर्मिला ने बतौर एक्ट्रेस एक के बाद एक हिट फिल्में देकर हिंदी सिनेमा में सनसनी मचा दी थी। लेकिन उनके करियर से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म प्रेग्नेंसी के चलते फिसल गई थी। दरअसल उस फिल्म का नाम कटी पतंग (Kati Patang) था, जिसे 1971 में रिलीज किया गया था।
दरअसल आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार निर्देशक शक्ति समांता की कल्ट मूवी कटी पतंग के लिए शर्मिला टैगोर मेकर्स की पहली पसंद थीं। लेकिन जब उनको इस बात की जानकारी मिली कि शर्मिला मां बनने वालीं तो उन्होंने फिल्म से एक्ट्रेस का पत्ता कट कर दिया और बाद में राजेश खन्ना स्टारर कटी पतंग में आशा पारेख की एंट्री हुई। आलम ये रहा कि कटी पतंग उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी हुई और इस ब्लॉकबस्टर आशा का करियर चमक गया। पहले तो आशा इस फिल्म के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन मेकर्स के बार-बार फोर्स करने की वजह से वह राजी हुईं और कटी पतंग के लिए उस साल उनको बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
कल्ट फिल्म है कटी पतंग
हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक मूवीज में राजेश खन्ना की कटी पतंग का नाम जरूर शामिल होता है। प्यार, धोखा और समर्पण कहानी को दर्शाती इस फिल्म के गाने आज भी सिनेप्रेमी सुनना पसंद करते थे। इतना ही नहीं कटी पतंग राजेश खन्ना और आशा पारेख के एक्टिंग करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी।