19 साल की फ्रेजानिया थॉम्पसन नेवासोटा में रेलवे लाइन पर फोटो खिंचवा रही थी कि ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गईं। रेलवे लाइन पर खड़ी उनकी यह अंतिम तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, फ्रेजानिया हादसे के वक्त गर्भवती थीं। वे एक ट्रेन से उतर कर रेलवे लाइन पर फोटो खिंचवा रही थी कि दूसरी ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया। उनकी मां हैकेमी स्टीवेन्सन ने स्थानीय अखबार ‘द ईगल’ से कहा कि यह फ्रेजानिया का पहला फोटो शूट था और वे निश्चित तौर पर यही काम करना चाहती थीं।
अभी-अभी: सीरिया की मस्जिद पर अमेरिकी सेना का हुआ बड़ा हमला…
नेवासेटो पुलिस के चीफ लीथ ने न्यूजबीट को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पर अब तक ऐसा नहीं लगा है कि इसमें कोई आपराधिक मामला जुड़ा हुआ है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features