उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में प्रेमी के साथ महिला अपने बच्चे को लेकर राप्ती नदी में कूद गई। तलाश में बच्चे का शव बरामद कर लिया है लेकिन प्रेमी-प्रेमिका का पता अभी तक चल सका है। उधर, चर्चा है कि दोनों के बीच लंबे समय से इश्क चल रहा था। एक बार साथ में फरार हो चुके हैं। अभी तीन दिन से महिला अपने प्रेमी के साथ ही रह रही थी। सुबह प्रेमी महिला को घर छोड़ने निकला था। लोग घटना के पीछे तकरार कारण बता रहे है।

मंगलवार सुबह करीब आठ बजे बाइक से प्रेमी के साथ एक बच्चे लिए महिला मधवापुर घाट पर पहुंची। बाइक से उतर कर बच्चे को लेकर दोनों ने एक साथ राप्ती में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों के ने देखा तो शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। इससे आसपास के लोग घाट पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने इसकी सूचना मल्हीपुर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खोज कराई तो करीब 500 मीटर दूर तीन साल के बच्चे का शव बरामद हो गया। प्रेमी-प्रेमिका की खोज राप्ती नदी में की जा रही है। बाइक के आधार पर पुलिस का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features