मेरठ जिले से 150 किलोमीटर दूर छजलैट थाने आई युवती ने प्रेमी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए युवती ने कार्रवाई की मांग की।
सीमा शर्मा ब्रहमपुरी पंजाया गली नंबर सात में रहती हैं। शुक्रवार दोपहर बारह बजे महिला बेटे का उपचार कराने के लिए डॉक्टर के पास गई थी। डॉक्टर नहीं मिले तो महिला मायके चली गई थी। शाम को डॉक्टर से उपचार कराने के बाद सात बजे घर पहुंचीं तो देखा कि अलमारी खुली थी और सोने के जेवरात गायब थे। ब्रह्मपुरी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सौरभ निवासी बागडियान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जेवरात बरामद किए गए हैं।
जनरेटर का अल्टरनेटर चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
मेरठ में मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी के पास स्थित कामर्शियल कांप्लेक्स के बाहर ट्रक लगाकर चोरों ने जनरेटर का अल्टरनेटर चोरी कर लिया। रविवार सुबह चोरी का पता चलने पर पुलिस को जानकारी दी गई। कांप्लेक्स व पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों में चोरी की वारदात कैद हो गई। छज्जुपुर निवासी संदीप शर्मा ने तहरीर में बताया कि उनका मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी के पास कांप्लेक्स है, जिसके बाहर साढ़े सात केवीए का जनरेटर रखा है। शनिवार देर रात चोरों ने कांप्लेक्स के बाहर ट्रक खड़ा कर जनरेटर का अल्टरनेटर चोरी कर लिया। कांप्लेक्स और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों में ट्रक चालक चोरी करते कैद हो गया। परतापुर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है