प्रेमिका के पति की हत्या करने वाले प्रेमी को कोर्ट ने शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोनों के अवैध संबंधों का पता लगने पर पति ने पत्नी को टोकना शुरू कर दिया था। प्रेमी ने प्रेमिका से मुलाकात जारी रखने के लिए पति की हत्या की थी। जिस प्रेमिका से मिलने के लिए उसने हत्या की, उसी प्रेमिका ने हत्यारे के खिलाफ अब कोर्ट में गवाही दी।
अभी-अभी: पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, सेना कैंप पर भी आतंकी हमला, अब होगी जंग…
फोन पर बताया कि तेरा सुहाग उजाड़ दिया मैंने
– आरोपी लोहरचा ने विमला को फोन कर बताया था कि उसका पति शराब के नशे में बेसुध पड़ा है।
– अगले दिन फिर से फोन कर विमला को बताया कि उसने गोकुल को रास्ते से हटा दिया है। अब दोनों मिल सकेंगे।
– घटना के सामने आने के बाद विमला ने लोहरचा के खिलाफ यह बयान कोर्ट में दिए।
– एडीजे काेर्ट संख्या पांच के न्यायाधीश पंकज नरूका ने आरोपी को परिस्थिती जन्य साक्ष्य के आधार पर दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
– मामले की सुनवाई के दौरान 19 लोगों ने गवाही दी।
कुएं में डाल दी थी लाश
बॉलीवुड के महानायक की पसली में हुआ फ्रैक्चर, फिर भी कर रहे फिल्मों की शूटिंग…
– मोती लाल रैगर ने एफआईआर दर्ज कराई कि उसका भाई गोकुल रैगर दो दिन से लापता था।
– गोकुल की किसी ने हत्या कर सुनसान इलाके के कुएं में शव डाल दिया। जहां से बदबू आने लोगों को कुएं में शव होने की जानकारी मिली।