प्रेमी युगल के शव परिवार वालों ने बताया आत्महत्या

लखनऊ , 8 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में एक प्रेमी युगल का शव बुधवार को एक पेड़ की डाल में लटकता मिला। परिवार वालों का कहना है कि दोनों ने आत्महत्या की है। वहीं गांव में आनर कीलिंग को लेकर चर्चा है। मैनपुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एलाऊ इलाके के सलेमपुर गांव में रहने वाले बीएससी के छात्र 22 वर्षीय अनिल व 9 वीं की छात्रा 16 वर्षीय अर्चना के बीच कुछ समय से प्रेम- प्रसंग चल रहा था। दोनों के इस रिश्ते के लिए उनके परिवार वाले तैयार नहीं थे।
girl-hanging_650_121115065051
इस पर दोनों कुछ दिन पहले घर से भाग गये थे, पर बाद में दोनों वापस घर लौट आये। इसके बाद अर्चना के परिवार वालों ने उसकी शादी तय कर दी,जबकि बुधवार को अनिल को लड़की वाले देखने आने वाले थे। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह अनिल व अर्चना अपने घर पर नहीं मिले। परिवार वालों ने दोनों को तलाशना शुरू किया तो दोनों के शव गांव में लगे एक पेड़ में एक ही डाल पर अलग-अलग लटकते मिले। प्रेमी युगल के शव मिलने की खबर पल भर में आग की तरह गांव में फैल गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने छानबीन के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों का कहना है कि दोनों ने आत्महत्या की है। वहीं गांव में इस बात की चर्चा है कि दोनों आनर कीलिंग की भेंट चढ़ गये।

 
 
 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com