प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 के दूसरे मैच में शुक्रवार को पुनेरी पल्टन ने यू-मुंबा को मात देते हुए लीग का विजयी आगाज किया है. पल्टन ने मुंबा को गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए मैच में 33-21 से मात दी. प्रो उधर, सीजन-5 से पदार्पण कर रही सचिन तेंदुलकर के मालिकाना हक वाली टीम तमिल थलाइवाज को लीग के पहले मैच में तेलुगू टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा.टाइटंस ने थलाइवाज को 32-27 के अंतर से मात दी.

यू मुंबा VS पुनेरी पल्टन मैच
मैच का पहला अंक मुंबा ने हासिल किया, लेकिन फिर पल्टन ने पलटवार करते हुए उसे पूरे मैच में पीछे रखा. पल्टन ने जल्द ही पहले हाफ में 5-1 से बढ़त ले ली थी. मुंबा की टीम ने इस अंतर को पाटने की कोशिश की, लेकिन असफल रही. हाफ टाइम तक पल्टन ने 17-10 की बढ़त ले ली थी. मुंबा की टीम ने दूसरे हाफ में वापसी करने की काफी कोशिशें कीं, लेकिन वह सफल नहीं रहीं. दूसरे हाफ में पल्टन पूरी तरह से मुंबा पर हावी रही और अपने खाते में लगातार अंक जोड़ते हुए मैच जीत ले गई.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features