आज शनिवार को तीसरे स्थान के लिए इंग्लैंड का बेल्जियम के साथ मुकाबला खेला जाना है, खिताब की होड़ से तो दोनों टीमें बाहर हो चुकी हैं लेकिन टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल जीतने वाली दोनों टीमें अब तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले की औपचारिकता के लिए आमने सामने होंगी और रूस से विजयी विदाई लेने के लिए यह मैच खेलेंगी.
यहाँ पर इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट मानते हैं कि विश्व कप का तीसरे स्थान का प्लेऑफ एक ऐसा मैच है जो कोई भी टीम खेलना नहीं चाहती है. बेल्जियम और इंग्लैंड ने रूस में चल रहे 21वें फुटबाॅल विश्वकप के ग्रुप चरण में भी एक दूसरे का सामना किया है और अब आज वे एक बार फिर आमने सामने होंगी.
आपको बता दें कि इस बार तीसरे स्थान की प्लेऑफ में विजेता टीम को भी 24 करोड़ डॉलर की बहुत बड़ी ईनामी राशि दी जाएगी. जबकि चौथे नंबर की टीम को 22 करोड़ डॉलर दिए जाएंगे. फीफा विश्वकप में पहले तीसरे स्थान के मैच को अहमियत नहीं दी जाती थी. यहाँ सेमीफइनल में बेल्जियम को फ्रांस ने 1-0 से हराया था तो इंग्लैंड को क्रोएशिया ने अतिरिक्त समय में 2-1 से हराकर बाहर कर दिया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features