भाजपा संगठन मंत्री सुनील बंसल का बयान
दीन दयाल जी के आदर्शों पर केंद्र सरकार – सुनील बंसल
तीन साल में मोदी सरकार ने गरीबो के लिये काम किया – सुनील
सरकार ने 28 करोड़ जनधन एकाउंट खोले गये – सुनील
यूपी में 54 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन फ्री दिया गया – सुनील
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान
मोदी सरकार के तीन साल काँग्रेस के 60 सालों पर भारी – केशव
मोदी सरकार विश्व की सबसे सफल सरकार – केशव
पूर्वी यूपी में हिजबुल कमांडर नसीर से पूरी हुई up ats की पूछताछ
रिमांड खत्म होने के 2 दिन पहले up ats ने नासिर को किया कोर्ट में पेश, भेजा गया महराजगंज जेल
पूछताछ में नासीर ने कुबूले कई आतंकी मददगारों के अहम नाम
कश्मीर पुलिस वारंट लेकर अब नासीर को कश्मीर ले जाने की तैयारी में
कश्मीर में नासीर पर दर्ज है सेना पर हमला करने का मुकदमा
मुहम्मद नासीर के साथ काठमांडू आया उसका साथी आतंकी कश्मीर में पहले की पकड़ा जा चुका है
महराजगंज के सोनोली बार्डर से ssb ने पकड़ा था हिजबुल का आतंकी नसीर।
UP ATS की एक टीम नेपाल में खंगाल रही आतंकी का फाइनेन्सर कनेक्शन
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को हाई कोर्ट लखनऊ बेंच से राहत नहीं।
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति सामूहिक दुष्कर्म मामला।
हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने लखनऊ की सेशन कोर्ट द्वारा गायत्री समेत अन्य तीन आरोपियो को दी गयी जमानत को किया निरस्त।
हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा की सेशन कोर्ट ने जल्दबाज़ी में लिया फैसला।