पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीट उलुबेड़िया और विधानसभा सीट नोआपाड़ा में हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। एएनआई के मुताबिक नोआपाड़ा सीट पर राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार सुनील सिंह ने 1 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है।
वहीं उलुबेड़िया सीट पर भी टीएमसी आगे चल रही है और बता दें कि ये चुनावी जंग टीएमसी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच है।
बता दें कि नोआपाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष और उलुबेरिया लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद के निधन के बाद खाली हो गई थी।